शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) और सीमेंस (Siemens) खरीदें : आनंद राठी

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने अगस्त सीरीज में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) और सीमेंस  (Siemens) के फ्यूचर को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में अरबिंदो फार्मा अगस्त फ्यूचर (764) को 748 से 756 रुपये के बीच के भाव में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 782 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस)737 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
सीमेंस अगस्त फ्यूचर (1453) को 1424 से 1438 रुपये के बीच के भाव में खरीदने और इस सौदे में 1489 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1402 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 अगस्त 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख