आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सितंबर सीरीज में निफ्टी (Nifty Futures), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), अरविंद (Arvind), मदरसन सुमी (Motherson Sumi) के बारे में सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में निफ्टी सितंबर फ्यूचर को 7940 से 7950 रुपये के बीच के भाव में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे के लिए 7980 और 7995 के लक्ष्य हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर यानी स्टॉप लॉस 7,925 पर रखने के लिए कहा गया है।
ऐक्सिस बैंक सितंबर फ्यूचर को 527-528 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य 537/542 रुपये और घाटा काटने का स्तर 522.50 रुपये है।
अरविंद सितंबर फ्यूचर को 291.50 रुपये के कुछ ऊपर के भाव पर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य 296.50/299 रुपये और घाटा काटने का स्तर 288 रुपये है।
इसके अलावा, मदरसन सुमी सितंबर फ्यूचर के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि आज इसे 262 रुपये से थोड़ा नीचे के भाव में बेच दें। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 257/254 रुपये रखे गये हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर 264.60 रुपये का है।
ध्यान रखें कि यह सलाह सितंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2015)