शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा मोटर्स फ्यूचर खरीदें, सिंडिकेट बैंक फ्यूचर बेचें: आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) खरीदने और सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में टाटा मोटर्स के दिसंबर फ्यूचर (423) को 413 से 417 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 436 रुपये का है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 405 रुपये बताया गया है।
सिंडिकेट बैंक दिसंबर फ्यूचर (90.60) को 91 से 92 रुपये के बीच के भाव में बेचने और इस सौदे में 86 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 94 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह दिसंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 नवंबर 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख