शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अच्छी खबरें ले जायेंगी 10,500 तक

नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज

आज भारतीय शेयर बाजारों की दिशा सकारात्मक रहने की उम्मीद है। वैश्विक शेयर बाजारों के संकेत अच्छे हैं। वैश्विक स्तर पर और साथ ही घरेलू मोर्चे पर बेहतरी की संभावनाएँ दिख रही हैं। अमेरिका में दिग्गज ऑटो कंपनियों को राहत पैकेज दिया जाने वाला है। हमारे शेयर बाजार भी अच्छी खबरों की उम्मीदें लगाये बैठे हैं।


महँगाई दर लगातार घटने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ब्याज दरों में कटौती करेगा। हालांकि यह उम्मीद काफी दिनों से है, लेकिन अब जल्दी ही यह कटौती देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर भारत सरकार राहत पैकेज पर भी विचार कर रही है। जिस तरह का माहौल बन रहा है, उसमें सोमवार से सकारात्मक खबरें आनी शुरू हो जायेंगी। इससे पैदा उत्साह से हमें दिसंबर में शेयर बाजारों में तेजी दिख सकती है और सेंसेक्स बढ़ कर 10,500 के स्तर के आसपास जा सकता है। निश्चित रूप से भारत सरकार ने पहल करने में थोड़ी सुस्ती दिखायी है। यदि सरकार ने यह पहल थोड़ी जल्दी की होती, तो अब तक हमारे शेयर बाजारों ने गति पकड़ ली होती।

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख