मैं शेयर बाजार में निवेश करना चाहता हूँ, लेकिन मुझे इस विषय में ज्यादा कुछ नहीं पता हैै। शेयर बाजार में निवेश करते समय मुझे किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। कृपया मार्गदर्शन करें।
- अर्जुन लाल
प्रदीप सुरेका की सलाह :

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आप शेयरों के बुनियादी (फंडामेंटल) विश्लेषण के बारे में जानकारी लें। इसके अलावा तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) और वायदा (Derivative) कारोबार को समझने से आपको शेयरों की चाल समझने में मदद मिलेगी। आप नियमित जानकारियाँ पाने के लिए बाजार से जुड़ी वेबसाइटों और पत्रिकाओं को पढ़ते रहें। आप निवेश संबंधी फैसले करने के लिए किसी सलाहकार की मदद लें तो अच्छा होगा। शुरुआत में खुद सीधे शेयरों में पैसा लगाने के बदले म्यूचुअल फंडों के जरिये निवेश करना अच्छा विकल्प होगा। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट्स (Pradip Sureka, CEO, Kailash Puja Investments)
(शेयर मंथन,09 फरवरी 2016)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए sawal@sharemanthan.com पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें।