शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दोपहर के कारोबार में बाजार में मजबूती

दोपहर के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में मजबूती का रुख है। 
दोपहर 12:55 बजे सेंसेक्स 185 अंक यानी 0.98% की मजबूती के साथ 19,074 पर है। निफ्टी 59 अंक यानी 1.04% की बढ़त के साथ 5758 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 0.96% की मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 1.06% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.45% की बढ़त है। आज के कारोबार में धातु और ऑटो क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख है।
क्षेत्रो के लिहाज से आज धातु क्षेत्र को सबसे ज्यादा 1.75% का फायदा पहुँचा। ऑटो में 1.50%, बैंकिंग में 1.46%, कैपटिल गुड्स में 1.36%, रियल्टी में 1.32%, आईटी में 1.20% और तेल-गैस में 1.09% की मजबूती रही। टीईसीके में 0.86%, हेल्थकेयर में 0.75%, पीएसयू में 0.27% और पावर व एफएमसीजी दोनों में 0.20% की बढ़त है। दूसरी ओर, कंज्ययूमर ड्यूरेबल्स में 0.35% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2013)  
 
 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख