

आज जापान (Japan) के निक्केई (Nikkei) की शुरुआत सपाट हुई हुई। शुरुआती कारोबार में इस सूचकांक में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव होता रहा। कारोबार के मध्य में इसकी गिरावट बढ़ गयी। हालाँकि कारोबार के अंतिम घंटे में इसकी गिरावट में कमी आयी। आखिरकार यह सूचकांक 94 अंकों यानी 0.72% की गिरावट के साथ 12,969 पर बंद हुआ। ताइवान (Taiwan) के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) को 1.22% और दक्षिण कोरिया (South Korea) के कॉस्पी (Kospi) को 1.02% का घाटा सहना पड़ा। इंडोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता कंपोजिट (Jakarta Composite) में 0.24%, और चीन (China) के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.19% की कमजोरी रही। दूसरी ओर, सिंगापुर (Singapore) के स्ट्रेट टाइम्स (Straits Times) को 0.51% का फायदा हुआ। हांगकांग (Hong Kong) के हैंग सेंग (Hang Seng) में 0.21% की मजबूती रही।
यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में आज के कारोबार में मजबूती का रुख दिख रहा है। भारतीय समयानुसार शाम 5:20 बजे जर्मनी (Germany) के डैक्स (DAX) में 1.54%, फ्रांस (France) के कैक 40 (CAC 40) में 1.53% और ब्रिटेन (United Kingdom) के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 0.95% की बढ़त है। (शेयर मंथन, 25 जून 2013)
Add comment