

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 287.50 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:34 बजे कंपनी का शेयर 8.85 रुपये यानी 2.96% की कमजोरी के साथ 289.65 रुपये पर है।
कंपनी के बारे में खबर है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने कंपनी को आदेश दिया है कि वो गुजरात सरकार को 2 महीने के अंदर 5,000 से 6,000 करोड़ रुपये अदा करें। कंपनी को यह राशि 2008 से निकाले गये कच्चे तेल की रॉयल्टी के तौर पर गुजरात सरकार को देने होंगे। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)
Add comment