मजबूत आर्थिक आँकड़ों और कंपनियों के सकारात्मक तिमाही नतीजों से बाजार को फायदा पहुँचा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 91 अंक यानी 0.57% की मजबूती के साथ 15,929 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 14 अंक यानी 0.35% की बढ़त के साथ 4098 पर और एसऐंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 11 अंक यानी 0.61% चढ़ कर 1792 पर बंद हुआ।
Add comment