
शेयर बाजार में एनटीपीसी (NTPC) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 120 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 9:44 बजे यह 7.72% के नुकसान के साथ 122 रुपये पर है।
ऐसी खबर है कि कंपनी बिहार में 9,200 करोड़ रुपये के निवेश से 1,320 मेगावॉट बिजली संयंत्र स्थापित करेगी। इस संयंत्र में 660 मेगावॉट की दो यूनिट होंगी। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2014)
Add comment