अमेरिकी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में अप्रत्याशित गिरावट से बाजार पर दबाव बढ़ा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 27 अंक यानी 0.17% की कमजोरी के साथ 16,180 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 6 अंक यानी 0.13% की कमजोरी के साथ 4,288 पर और एसऐंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 2 अंक यानी 0.13% की मामूली कमजोरी के साथ 1,845 पर बंद हुआ।
Add comment