
शेयर बाजार में रिको इंडिया (Ricoh India) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है। यह 20.00% के नुकसान के साथ 172.80 रुपये पर है।
गौरतलब है कि डिलिस्टिंग ऑफर के तहत शेयर अधिग्रहण के लिए 200 रुपये प्रति शेयर का भाव निर्धारित किया गया था। डिलिस्टिंग ऑफर को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए 225 रुपये में शेयरों को अधिग्रहण करने को खारिज कर दिया गया।
इस तरह अधिग्रहणकर्त्ता द्वारा कोई भी शेयर अधिग्रहण न करने की वजह से डिलिस्टिंग ऑफर पूरी तरह से असफल रहा। (शेयर मंथन, 17 जून 2014)
Add comment