
मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसी में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का सेयर 478.95 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। बीएसई में सुबह 10:48 बजे यह 5.24% की बढ़त के साथ 477.70 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में कंपनी को 557 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 278 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 43% बढ़ कर 16,524 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 11,547 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2014)
Add comment