
शेयर बाजार में सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में दोपहर 2:15 कंपनी का शेयर 102.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:20 बजे यह 2.81% की बढ़त के साथ 100.65 रुपये पर है।
खबर है कि सोनाटा सॉफ्टवेयर ने रेजोपिया इंक (Rezopia Inc) में हिस्सेदारी खरीद ली है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2014)
Add comment