
शेयर बाजार में एडुकॉम्प सॉल्युशंस (Educomp Solutions) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 35.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:30 बजे यह 4.31% की बढ़त के साथ 33.90 रुपये पर है।
ऐसी खबरें हैं कि एडुकॉम्प अपना स्कूल कारोबार आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) को बेच सकती है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2014)
Add comment