शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डॉव जोंस (Dow Jones) 24 अंक नीचे

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस लाल निशान पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक और एसऐंडपी 500 सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए।

सेंट लुईस फेडरल बैंक के अध्यक्ष के बयान से बाजार में मिला-जुला रुख रहा। बैंक फिलहाल बांड खरीद कार्यक्रमों को खत्म नहीं करेगा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 24 अंक यानी 0.15% की कमजोरी के साथ 16,117 पर रहा। नैस्डैक 2 अंक यानी 0.05% की बढ़त के साथ 4,217 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 1,863 पर एकदम सपाट बंद हुआ। 

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का नवंबर वायदा भाव 0.51 डॉलर चढ़ कर 83.21 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का नवंबर फ्यूचर 2.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,239.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख