
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही।
कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों से बाजार को बल मिला। अक्टूबर माह में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में सुधार से भी बाजार को मजबूती मिली। डॉव जोंस 17,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 188 अंक यानी 1.12% की मजबूती के साथ 17,006 पर रहा। नैस्डैक 78 अंक यानी 1.75% चढ़ कर 4,564 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 23 अंक यानी 1.19% की मजबूती के साथ 1,985 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का नवंबर वायदा भाव 0.31 डॉलर चढ़ कर 81.73 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का नवंबर फ्यूचर 0.70 डॉलर की मजबूती के साथ 1,230.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2014)
Add comment