शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डॉव जोंस (Dow Jones) 195 अंक चढ़ा

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती रही। बैंक ऑफ जापान (BoJ) के फैसले से बाजार को बल मिला।

बैंक ऑफ जापान ने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए नये राहत पैकेज का ऐलान किया है। डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 सूचकांक रिकॉर्ड ऊँचाई पर रहे।

कारोबार के अंत में डॉव जोंस 195 अंक यानी 1.13% की मजबूती के साथ 17,391 पर रहा। नैस्डैक 65 अंक यानी 1.41% चढ़ कर 4,631 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 23 अंक यानी 1.17% की मजबूती के साथ 2,018 पर बंद हुआ। 

पूरे हफ्ते की बात करें तो, डॉव जोंस में 3.5% और एसऐंडपी 500 में 2.7% की मजबूती दर्ज हुई। वहीं हफ्ते भर में नैस्डैक में 3.3% की तेजी रही।

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का दिसंबर वायदा भाव 0.41 डॉलर गिर कर 80.70 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का दिसंबरफ्यूचर 32.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1,166.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 1 नवंबर 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख