
शेयर बाजार में एम्टेक ऑटो (Amtek Auto) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 194.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:40 बजे यह 16.48% की मजबूती के साथ 191.20 रुपये पर है।
खबर है कि एम्टेक की सब्सीडियरी कंपनी एम्टेक ग्लोबल टेक्नोलॉजीज को लंबी अवधि के लिए वैश्विक निवेश फर्म कोहलबर्ग क्रैविस रॉबर्ट्स (केकेआर) से 23.5 करोड़ यूरो यानी 1,800 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण मिला है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2014)
Add comment