तिमाही घाटा कम होने की वजह से शेयर बाजार में एचएमटी (HMT) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 41.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:10 बजे यह 8.42% की मजबूती के साथ 40.55 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा घट कर 25 करोड़ रुपये रहा है, जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी को 40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 64% बढ़ कर 18 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 11 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2014)
Add comment