शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आज के कारोबार में चर्चा में रहेंगे ये शेयर

आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जा सकती है। 

एनटीपीसी (NTPC) - कंपनी के निदेशक मंडल ने बोनस डिबेंचर्स जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

अल्ट्राटेक सीमेंट्स (Ultratech Cement) - अल्ट्राटेक ने जयप्रकाश एसोसिएट्स के मध्य प्रदेश स्थित दो सीमेंट संयंत्रों का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 5,400 करोड़ रुपये में हुआ है।

शोभा ग्रुप (Sobha Group) - कंपनी ने दोहा बैंक के साथ 13 करोड़ डॉलर का सौदा किया है, जिसके तहत कंपनी दुबई में एक परियोजना पर काम करेगी।  

आईएफसीआई (IFCI) - कंपनी ने नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी कर दिये हैं। 

मन्नाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) - कंपनी के निदेशक मंडल ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस में 70% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मँजूरी दे दी है। 

गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) - खबर है कि गोदरेज इंडस्ट्रीज ने गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स में 400 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी माँगी है। 

कोल इंडिया (Coal India) - कंपनी दो नयी संयुक्त उपक्रम (JV) कंपनियों की स्थापना करेगी।

क्लैरिस लाइफसाइंसेस (Claris Lifesciences) - कंपनी अमेरिका में प्रोपोफोल दवा के जेनेरिक वर्जन पेटेंट को चुनौती देगी। 

निर्लोन (Nirlon) - सिंगापुर की जीआईसी कंपनी निर्लोन में 39% हिस्सेदारी खरीद सकती है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख