शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कच्चे तेल में गिरावट से अमेरिकी शेयर बाजार कमजोर

हफ्ते के पहले दिन अमेरिकी बाजारों ने कमजोर शुरुआत की और अंत तक दबाव कायम रहा। हालाँकि डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) हरे निशान में खुला था, मगर खुलते ही फिसल गया।

अमेरिका की 30 बड़ी औद्योगिक कंपनियों वाला यह सूचकांक शुरुआती कारोबार में ही 17,572 तक फिसल गया, जहाँ यह पिछले सत्र से 166 अंक नीचे था। इसके बाद यह पूरे दिन लाल निशान में ही रहा और अंत में 97 अंक या 0.54% नुकसान के साथ 17,641 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) भी 17 अंक या 0.81% गिर कर 2,028 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 39 अंक या 0.84% की चोट के साथ 4,665 पर बंद हुआ। 

कच्चे तेल के भावों में कमजोरी ने एक बार फिर अमेरिकी बाजार को चिंता में डाले रखा। सोमवार को कच्चे तेल का भाव अप्रैल 2009 के बाद पहली बार 46 डॉलर के नीचे आ गया। न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्लूटीआई) कच्चे तेल की फरवरी डिलीवरी की कीमत 4.38% घट कर 46.24 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुई। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 2.34% गिर कर 47.77 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। 

आगे अब निवेशकों की नजर तिमाही नतीजों के मौसम पर भी है। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस बुधवार को अपनी 'बीज बुक' जारी करने वाला है। खुदरा बिक्री के मासिक आँकड़ों और महँगाई दर के आँकड़ों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"