शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ब्याज दरें घटने के उत्साह में सेंसेक्स (Sensex) ने लगाये सात सैंकड़े

अचानक ही चौंकाने वाले अंदाज में रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की जो घोषणा की, शेयर बाजार में उसका नतीजा सेंसेक्स (Sensex) के सात सैंकड़ों के रूप में सामने आया।

सुबह शेयर बाजार खुलने से पहले ही आरबीआई ने अपनी यह घोषणा कर दी थी, जिसके चलते बाजार ने बड़ी उछाल के साथ ही शुरुआत की। सेंसेक्स पिछले दिन के बंद स्तर 27,347 की तुलना में आज 27,831 पर खुला। इसके बाद दिन भर इसकी मजबूती लगातार बढ़ती ही गयी और इसने 28,195 तक का ऊपरी स्तर छू लिया। दिन के ऊपरी स्तर सेंसेक्स 848 अंक ऊपर चल रहा था। अंत में सेंसेक्स 729 अंक या 2.66% की शानदार तेजी के साथ 28,076 पर बंद हुआ। 

एनएसई का निफ्टी भी 8500 के ऊपर तक चला गया। यह 8,527 का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में 217 अंक या 2.62% की उछाल के साथ 8,494 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने काफी समय के बाद जोरदार उत्साह दिखाया। एफआईआई ने 1,738 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। हाल के दिनों में एफआईआई भारतीय बाजार में काफी ठंडा रुख अपना कर चल रहे थे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 527 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। 

क्षेत्रों के हिसाब से देखें तो स्वाभाविक रूप से रियल एस्टेट और बैंक शेयरों ने सबसे धमाकेदार प्रदर्शन किया। बीएसई रियल्टी सूचकांक तो 8% उछल गया। बैंकेक्स भी 3.29% मजबूती के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स, ऑटो, बिजली और तेल-गैस क्षेत्रों के सूचकांक भी 2% से ज्यादा तेज रहे। सारे ही क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में रहे। 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से हिंडाल्को और हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़ कर बाकी सभी शेयर हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी एचडीएफसी (7.16%), एसबीआई (5.02%), आईसीआईसीआई बैंक (4.60%), एलऐंडटी (3.61%), टाटा पावर (3.55%) और रिलायंस (3.54%) में नजर आयी। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"