शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारतीय बाजार की हल्की शुरुआत, निफ्टी 8000 के नीचे बरकरार

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार की सुबह हल्की तेजी के साथ शुरुआत की है। शुरुआती लगभग एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 85 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 26,459 पर है। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 16 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 7,979 पर चल रहा है। 
छोटे-मँझोले शेयरों में मिला-जुला रुख देखने को मिल जहा है। जहां बीएसई मिडकैप में 0.33% की बढ़त दिखाई दे रही है वहीं बीएसई स्मॉलकैप में 0.12% की गिरावट नजर आ रही है। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.15% की बढ़त दिख रही है और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.17% नीचे चल रहा है।  
क्षेत्रवार देखें तो धातु (मेटल) (-0.83%), हेल्थ (-0.37%) और बीएसई ऑटो (-0.11%) क्षेत्र को छोड़ कर लगभग सभी क्षेत्रों के शेयरों में तेजी हैं। बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में तेल-गैस 0.64%, आईटी 0.34%, एफएमसीजी में 0.34%, कैपिटल गुड्स 0.26%, टीईसीके 0.25%, पावर 0.08%, रियल्टी में 0.06%, और कंज्यूमर ड्यूरेबल में 0.05% की बढ़त देखने को मिल रही है।(शेयर मंथन, 12 जून 2015)
 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख