
भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार की सुबह हल्की तेजी के साथ शुरुआत की है। शुरुआती लगभग एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 85 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 26,459 पर है। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 16 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 7,979 पर चल रहा है।
छोटे-मँझोले शेयरों में मिला-जुला रुख देखने को मिल जहा है। जहां बीएसई मिडकैप में 0.33% की बढ़त दिखाई दे रही है वहीं बीएसई स्मॉलकैप में 0.12% की गिरावट नजर आ रही है। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.15% की बढ़त दिख रही है और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.17% नीचे चल रहा है।
क्षेत्रवार देखें तो धातु (मेटल) (-0.83%), हेल्थ (-0.37%) और बीएसई ऑटो (-0.11%) क्षेत्र को छोड़ कर लगभग सभी क्षेत्रों के शेयरों में तेजी हैं। बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में तेल-गैस 0.64%, आईटी 0.34%, एफएमसीजी में 0.34%, कैपिटल गुड्स 0.26%, टीईसीके 0.25%, पावर 0.08%, रियल्टी में 0.06%, और कंज्यूमर ड्यूरेबल में 0.05% की बढ़त देखने को मिल रही है।(शेयर मंथन, 12 जून 2015)
Add comment