शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रक्षा लाइसेंस से प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयर में 16% तक की उछाल

औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (DIPP) से औद्योगिक लाइसेंस प्राप्त करने के बाद प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयरों में शुक्रवार को 15.91% तक की बढ़त देखने को मिली है। बाजार बंद होने से लगभग आधे घंटे पहले इसके शेयर 29 रुपये या 12% की उछाल के साथ 274 रुपये पर है। यह लाइसेंस विभिन्न रक्षा उत्पादों के निर्माण लिए मिला है। 
पिछले महीने कंपनी को तेलंगाना के कई राज्यों में रक्षा और बमों से संबंधित गोला बारूद, कैलिबर रॉकेट, मिसाइलों और कारतूस विस्फोटक के निर्माण के लिए डीआईपीपी से लाइसेंस प्राप्त हुआ था। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए. एन. गुप्ता ने अपने एक बयान में साझा किया कि कंपनी के पास इस समय 500 करोड़ रुपये की राशि आरक्षित है और कोई भी कर्ज नहीं है। (शेयर मंथन,19 जून 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख