
ग्रेट बैरियर रीफ स्थित बंदरगाह से ऑस्ट्रेलिया से भारत कोयला निर्यात करने की परियोजना के सिलसिले में आवश्यक मंजूरी हासिल करने में विलंब के चलते अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में गुरुवार को इंट्रा डे कारोबार में 4.12% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में करमाइकल कोयला खदान में इंजीनियरिंग का काम रोक दिया गया है और अहमदाबाद स्थित समूह पाँच साल तक विकास के बाद भी परियोजना शुरू न हो पाने के बाद अब बजट और रणनीति में संशोधन कर रहा है। अदाणी ने देरी के संकेत देते हुए कहा है कि इस परियोजना की मंजूरी काफी गम्भीर हो गयी है। अदाणी की योजना क्वींसलैंड के साथ एक लंबी अवधि के भविष्य का निर्माण की थी जिसके तहत 10,000 नौकरियाँ और 22 बिलियन डॉलर रॉयल्टी और करों में वितरित किया जाना था हालांकि अब ये निवेश फिर से सामुदायिक सेवाओं में किया जायेगा। हम विकास और मंजूरी के पाँचवें वर्ष में हैं और इस समय इस योजना को अंतिम रूप से मंजूरी मिलना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस निराशाजनक संकेत के चलते गुरुवार दोपहर के कारोबार में इस समय अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.75 रुपये या 2.84% की गिरावट के साथ 94.25 के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 25 जून 2015)
Add comment