शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

यूरोपीय संघ (EU) की मंजूरी से कैपलिन पॉइंट (Caplin Point) के शेयर में उछाल

दवा कंपनी कैपलिन पॉइंट लेबोरेटरीज (Caplin Point Laboratories) को यूरोपीय संघ (EU) की ओर जीएमपी (GMP) स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह स्वीकृति कंपनी के चेन्नई स्थित स्टेराइल इंजेक्टिबल लिक्विड बनाने के संयंत्र के लिए मिली है।

कंपनी ने अपने एक बयान में बताया है कि यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने मार्च 2015 में इस संयंत्र का निरीक्षण किया था। यह संयंत्र विभिन्न तरह की तरल इंजेक्टेबेल दवाएँ बनाता है। आज सुबह यह खबर सामने के बाद से इसके शेयर में भारी उछाल देखने को मिली है। बीएसई में इसका शेयर 985.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सुबह 999.00 रुपये पर खुला और इस खबर के बाद जल्दी ही 1,033 रुपये तक चढ़ गया। सुबह करीब 11.25 बजे यह 22.25 रुपये या 2.26% की बढ़त के साथ 1007.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 9 जुलाई 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख