
ग्रीस और उसके ऋणदाताओं के बीच राहत पैकेज पर समझौते के चलते सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिली। ग्रीस को राहत मिलने के चलते कल उत्साहित निवेशकों ने जम कर खरीदारी की।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 217 अंक या 1.22% की मजबूती दर्ज कर 17,977 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 74 अंक या 1.48% की बढ़त के साथ 5,072 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 (S&P 500) में 23 अंक या 1.11% की तेजी रही और यह 2,100 के स्तर पर पहुँचा। हालाँकि ग्रीस को अभी टैक्स बढ़ाने एवं खर्च में कटौती आदि की शर्तों पर अमल करना है और उसके बाद ही उसे नया ऋण दिया जायेगा।
हफ्ते के दूसरे दिन आज एशियाई बाजारों ने मिली-जुल रुख के साथ शुरुआत की है। ज्यादातर बाजार हरे निशान में हैं। जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 1.46%, चीन के शंघाई कंपोजिट (SSE Composite) 0.34% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.22% ऊपर चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हांग कांग के हैंग सेंग (Hang Seng) 0.58% में गिरावट देखने को मिल रही है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2015)
Add comment