
खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation) बढ़ने से भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह गिरावट देखने को मिल रही है। जून में खुदरा महँगाई दर (CPI) पिछले महीने के 5.01% से बढ़ कर 5.40% पर पहुँच गयी है। इसके चलते आज हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में लगभग 10 बजे सेंसेक्स (Sensex) 59 अंक या 0.21% की गिरावट के साथ 27,902 पर है। एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) इस समय 18 अंक या 0.21% की गिरावट के साथ 8,442 पर चल रहा है।
हालाँकि छोटे-मँझोले शेयरों में थोड़ी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.01% की मामूली तेजी दिखायी दे रही है, वहीं बीएसई स्मॉलकैप 0.30% भी ऊपर चल रहा है। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.13% की बढ़त है और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.40% ऊपर चल रहा है।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में आज मेटल (0.53%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.24%), कैपिटल गुड्स (0.23%), हेल्थकेयर (0.10%), एफएमसीजी (0.05%) और तेल-गैस (0.04%) हरे निशान में हैं। वहीं ऑटो (-0.63%), आईटी (-0.25%), बैकिंग (-0.20%), पावर (-0.18%), टीईसीके (-0.18%) और रियल्टी (-0.06%) कमजोर चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2015)
Add comment