
माजेस्को (Majesco) के शेयर एनएसई में बुधवार को पहले कारोबारी दिन 316 रुपये पर खुले। यह एक दिन पहले शेयर के 438.05 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 28% कम है। आईटी कंपनी मास्टेक से अलग होने के बाद माजेस्को के शेयर की कीमत 438.05 रुपये लगायी गयी है। मास्टेक (Mastek) ने अपनी बीमा इकाई को अलग कर माजेस्को कंपनी बनायी है।
दिन में करीब 1.35 बजे एनएसई में माजेस्को के शेयर 331 रुपये पर और बीएसई में 325 रुपये पर चल रहे थे। उधर, दिन में करीब 1.35 बजे ही एनएसई और बीएसई में मास्टेक के शेयरों में करीब 207.50 रुपये पर कारोबार हो रहा था।
कारोबार की शुरुआत में एनएसई में माजेस्को के शेयरों के 316 रुपये पर खुलने से निवेशकों को निराशा हुई है। उन्हें कंपनी के शेयर 390 से 400 रुपये के भाव के बीच खुलने की उम्मीद थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर खुलने के बाद 5% तक चढ़ गये, जिससे उनमें अपर सर्किट लग गया। आईटी कंपनी मास्टेक ने कॉरपोरेट पुनर्गठन योजना के तहत बीमा उत्पाद और सेवाओं के अपने कारोबार को अलग कर माजेस्को कंपनी बनायी है। मास्टेक के शेयरधारकों को मास्टेक के हर एक शेयर के बदले नयी कंपनी माजेस्को का एक शेयर दिया गया है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2015)
Add comment