शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार ने आज सुबह हरे रंग में कारोबार की शुरुआत की ।

लेकिन बाजार खुलते ही दोनों प्रमुख भारतीय सूचकांक लाल निशान में आ गये। सुबह करीब 10.20 बजे बाजार ने फिर चाल बदली और हरे निशान में आ गया और उसके बाद सारे समय हरे निशान में ही रहा। सुबह सेंसेक्स 20 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 28,851 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने भी 23 अंक या 0.27% की बढ़त के साथ 8,468 पर शुरुआत की। सत्र के अंत में बीएसई 100 अंक 0.36% बढ़कर 27,932 पर बंद हुआ तो वही निफ्टी भी 29 अंक या 0.34% बढ़ कर 8,495 पर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.06% की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ, तो वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 0.24% बढ़ कर बंद हुआ है। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.20% की बढ़त देखी गयी तो सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.12% गिर कर बंद हुआ।
क्षेत्रवार देखें तो आज क्षेत्रों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। बीएसई में हेल्थकयर (2.63%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (1.39%), आईटी (0.72%), कैपिटल गुड्स (0.51%), ऑटो (0.46%), टीईसीके (0.43%), एफएमसीजी (0.06%) हरे रंग में बंद हुए। तो वहीं मेटल (-1.33%) रियल्टी (-1.01%), बैकिंग (-0.46%), तेल-गैस (-0.11%), पावर (-0.05%) गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"