वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में जारी गिरावट का दबाव भारतीय शेयर बाजार पर बना हुआ है। आज दोनों प्रमुख भारतीय सूचकांकों ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की लेकिन शुरुआती कारोबार में ही गिर कर लाल निशान में आ गये। सुबह सेंसेक्स (Sensex) 31 अंक या 0.12% बढ़ कर 26,063 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने 62 अंक या 0.79% की बढ़त के साथ 7,865 पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांकों में गिरावट का ही रुख बना हुआ है। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 152 अंक या 0.58% गिरावट के साथ 25,880 पर चल रहा है। निफ्टी भी 34 अंक या 0.43% की गिरवाट के साथ 7,847 पर चल रहा है।
आज छोटे-मँझोले शेयर हल्की बढ़त के साथ सपाट चल रहे हैं। बीएसई मिडकैप -0.05% गिर कर सपाट स्थिति में है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी सपाट चल रहा है। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.16% और सीएनएक्स स्मॉलकैप में 0.31% की बढ़त पर है।
क्षेत्रवार देखें तो ज्यादातर क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में चल रहे हैं। बीएसई में पावर (0.60%), तेल-गैस (0.31%), टीईसीके (0.17%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.15%), आईटी (0.13%) हरे निशान में हैं। बैकिंग (-0.78%), कैपिटल गुड्स (-0.56%), एफएमसीजी (-0.42%), मेटल (-0.39%), रियल्टी (-0.29%), ऑटो (-0.10%), हेल्थकयर (-0.09%) में गिरावट में का रुख है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2015)
Add comment