
चीन की आर्थिक मंदी और रुपये की कीमत में जारी सुस्ती से घबराया शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन 1% गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज सुबह शेयर बाजार में हरे रंग में कारोबार की शुरूआत की थी लेकिन शुरूआती कारोबारी सत्र में ही दोनों भारतीय सूचकांक लाल निशान में आ गये और उसके बाद सारे समय लाल निशान में ही चले।
सुबह सेंसेक्स 101 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 25,303 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने भी 30 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 7,685 पर कारोबार की शुरुआत की।
सत्र के अंत में सेंसेक्स 308 अंक या 1.22% की गिरावट के साथ 24,893 पर बंद हुआ। तो वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी भी 96 अंक या 1.26% गिर कर 7,558 अंक पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,202 के उच्चतम स्तर को और 25,303 के न्यूनतम स्तर को छुआ। तो वहीं निफ्टी ने भी 7,705 के उच्चतम और 7,546 के न्यूनतम स्तर को छुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों की बात करें तो आज छोटे-मँझोले शेयरों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 2.19% में गिरावट दर्ज हुई तो वहीं बीएसई स्मॉलकैप 1.76% की गिर कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 2.17% और सीएनएक्स स्मॉलकैप में 2.21% की गिरावट के साथ बंद हुए।
क्षेत्रवार देखें तो आज सारे क्षेत्रों में गिरावट की रुख देखने को मिला। हेल्थकयर (-2.57%) मेटल (-2.31%), बैकिंग (-2.10%), पावर (-1.92%), कैपिटल गुड्स (-1.89%), रियल्टी (-1.75%), एफएमसीजी (-1.50%), ऑटो (-1.16%), तेल-गैस (-1.01%), टीईसीके (-0.97%), आईटी (-0.96%), ड्यूरेबल (-0.86%) गिर कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 7 सितंबर 2015)
Add comment