
बुधवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार ने सुबह के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुझान दिखाया है।
बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के बंद भाव 27,307 से थोड़ा ऊपर 27,312 पर खुला और जल्दी ही 27,400 के ऊपर चला गया। आधे घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह करीब 9.45 बजे यह पिछले दिन के बंद भाव से 67 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 27,374 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी भी इस समय 18 अंक या 0.22% की बढ़त दर्ज करते हुए 8280 पर है।
- छोटे-मँझोले शेयरों के सूचकांक भी हरे निशान में
- बीएसई मिडकैप 0.34% ऊपर, बीएसई स्मॉलकैप में 0.24% की बढ़त
- एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.37% मजबूती, सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.18% ऊपर
- सेंसेक्स के दिग्गजों में भारती एयरटेल (2.52%), वेदांत (1.33%), हिंडाल्को (1.13%) तेज
- रिलायंस (0.95%), हीरो मोटोकॉर्प (0.91%), ऐक्सिस बैंक (0.86%) भी मजबूत
- डॉ. रेड्डीज (-1.63%), सन फार्मा (-0.79%), गेल (-0.63%) में कमजोरी
(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2015)
Add comment