
एशियाई बाजारों में ठंडे रुझान के बीच आज गुरुवार 28 जनवरी को सुबह के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार भी काफी हद तक सपाट चल रहा है।
बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24492.39 की तुलना में आज 24481.86 पर खुला। सुबह लगभग 10.30 बजे यह 7.00 अंक (0.03%) की मामूली गिरावट के साथ 24,485.39 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 भी महज 11.65 अंक या (0.16%) की हल्की कमजोरी के साथ 7,426.10 पर चल रहा है।
छोटे-मॅंझोले सूचकाकों में मिला-जुला रुख है। बीएसई मिडकैप में 0.04% की हल्की कमजोरी है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप में 0.22% की मजबूती है। एनएसई के निफ्टी मिडकैप 100 में 0.12% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.05% की मामूली बढ़त है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2016)
Add comment