
गुरुवार 28 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में दिन भर सपाट कारोबार चलता रहा।
दोपहर तक यह बार-बार लाल हरे निशान के बीच एक छोटे दायरे में झूलता रहा। हालाँकि दोपहर बाद कुछ समय के लिए हल्की तेजी दिखी, मगर अंत में बाजार फिर लाल निशान में चला गया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज केवल 22.82 अंक (0.09%) की हल्की गिरावट के साथ 24,469.57 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 24,587.20 और निचला स्तर 24,400.52 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 13.10 अंक (0.18%) गिर कर 7,424.65 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 का आज का दायरा 7,468.85 से 7,409.60 तक का रहा।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 0.36% की गिरावट रही, हालाँकि और बीएसई स्मॉल कैप मात्र 0.04% की मामूली कमजोरी पर बंद हुआ। एनएसई में निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.14% और निफ्टी स्मॉल 100 ने 0.16% की गिरावट दर्ज की।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलिवर 3.02%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.06%, आईटीसी 1.95%, रिलायंस 1.76%, सन फार्मा 1.62% और ल्युपिन 1.02% मजबूत रहे। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में एलऐंडटी 2.72%, भारती एयरटेल 2.22%, ऐक्सिस बैंक 2.06%, बीएचईएल 1.97%, अदाणी पोर्ट्स 1.86% और आईसीआईसीआई बैंक 1.69% गिर कर लाल निशान पर रहे। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 30 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2016)
Add comment