
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 45.86 अंक (0.18%) गिर कर 24,870.69 पर बंद हुआ। हालाँकि दिन के कारोबार में सेंसेक्स 25,002.32 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 24,788.58 का रहा। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 7.60 अंक (0.10%) की गिरावट के साथ 7,555.95 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,600.45 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,541.25 रहा।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मजबूती रही। बीएसई मिडकैप में 0.57% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.29% की मजबूती रही। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.46% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.34% की तेजी रही।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 2.12%, कोल इंडिया 2.67%, भारती एयरटेल 2.35%, एशियन पेंट्स 2.12%, सिप्ला 2.07% और एलऐंडटी 1.81% ऊपर चढ़े। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 5.63%, एसबीआई 3.92%, मारुति सुजुकी 3.68%, ऐक्सिस बैंक 2.17%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.96% और डॉ. रेड्डीज 1.73% गिर कर लाल निशान पर रहा। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 28 लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2016)
Add comment