
मंगलवार 09 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार की खराब शुरुआत हुई है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,287.42 की तुलना में आज 24076.85 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.10 बजे सेंसेक्स 259.47 अंक (1.07%) की गिरावट के साथ 24,027.95 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 78.95 अंक (1.07%) गिर कर 7,488.35 पर है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक भी लाल निशान में हैं। बीएसई मिडकैप में 0.65% और बीएसई स्मॉल कैप 0.79% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.55% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.66% की कमजोरी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में इन्फोसिस में 3.78%, टीसीएस 3.46%, मारुति में 2.49% कोल इंडिया में 2.07%, एचडीएफसी 1.42% और आईटीसी में 1.35% की गिरावट है। चढ़ने वाले शेयरों में गेल में 2.15%, सन फार्मा में 1.30%, एनटीपीसी में 1.26%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.07%, ल्युपिन 0.86% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.83 की मजबूती है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 35 शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि 15 शेयर हरे निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)
Add comment