शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेंसेक्स (Sensex) में 0.7% की मामूली गिरावट

मंगलवार 16 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले थे मगर जल्द ही लाल निशान पर आ गये।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 23,554.14 अंक की तुलना में आज 23,688.61 पर खुला। पूर्वाह्न 11.14 बजे सेंसेक्स 17.40 अंक (0.7%) की मामूली गिरावट के साथ 23,528.92 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 10.80 अंक (0.15%) गिर कर 7,152.15 पर है।

छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.93% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.15% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.89% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.05% की गिरावट है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 5.93%, एनटीपीसी में 4.28%, ओएनजीसी 2.03%, डॉ. रेड्डीज में 1.75%, रिलायंस में 1.18% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.12% की मजबूती है। दूसरी ओर एशियन पेंट्स में 1.37%, एलऐंडटी में 1.20%, सन फार्मा में 0.94%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.71%, एचडीएफसी में 0.67% और आईटीसी में 0.64% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 31 शेयर लाल निशान पर हैं जबकि 19 शेयर हरे निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख