गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
गिरावट के साथ खुलने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 257.20 अंक (0.95%) की गिरावट के साथ 26,763.43 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 26,994.91 का रहा। इसके दिन का निचला स्तर 26,692.35 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 69.45 अंक (0.84%) की कमजोरी के साथ 8,203.60 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,273.35 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,184.60 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.50% चढ़ कर 15.6725 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में धातु, तेल एवं गैस, बिजली, सुविधाएं और ऊर्जा के क्षेत्र में खरीदारी देखने को मिली, जबकि आईटी, कैपिटल गुड्स, टेक, फार्मा, उद्योगिय और एफएमसीजी शेयरों में कमजोरी दिखी। वैश्विक बाजारों की स्थिति की बात करें तो अमेरिकी बाजार बढ़त और एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा यूरोपिय बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बीएसई स्मॉल कैप को छोड़ कर आज छोटे-मॅंझोले शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.47% की कमजोरी और बीएसई स्मॉल कैप में 0.04% की मामूली बढ़त हुई। वहीं निफ्टी मिड 100 0.48% और निफ्टी स्मॉल 100 0.31% गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबार में कोल इंडिया में 2.13%, ओएनजीसी में 1.99%, रिलायंस में 1.81%, एनटीपीसी में 1.66%, सिप्ला में 1.51% और ऐक्सिस बैंक में 0.57% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो इन्फोसिस में 4.27%, हीरो मोटोकॉर्प 2.75%, आईटीसी में 2.29%, एचयूएल में 2.28%, डॉ रेड्डीज में 1.95% और एशियन पेंट्स में 1.94% की गिरावट आयी। निफ्टी के 30 शेयर लाल निशान और 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि सेंसेक्स के 18 शेयर लाल और 12 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 09 जून 2016)
Add comment