शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) को 82 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी (SMC)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि जेएम फाइनेंशियल के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 82 रुपये तक जा सकती है। यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 25% ज्यादा है।

एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की प्रति शेयर बुक वैल्यू 49.40 रुपये होगी, जिस पर 1.65 के पी/बीवी अनुपात के मूल्यांकन पर इसने रुपये का लक्ष्य भाव 82 तय किया है। जे एम फाइनेंशियल कॉर्पोरेट्स और वैयक्तिक ग्राहकों को पूंजी बाजार सेवा प्रदान करती है। जूव 2016 में कंपनी का पूरा ऋण बुक 7,334 रुपये रही है। ऋण बुक में रियल एस्टेट ऋण बुक 5,670 करोड़ और पूंजी बाजार और अन्य ऋण बुक 1,664 करोड़ रहा है। जून में कंपनी की दीर्घकालिक ऋण कुल ऋण के अनुपास में लगभग 44% रहा है। कंपनी की व्यावसायिक रियल एस्टेट फंडिंग का ध्यान टियर 1 शहरो- मुंबई, पूणे, बैंगलुरु और चेन्नई पर है। कंपनी की योजना नयी भौगौलिक परिवेश में जा कर अपने कारोबार का विस्तार करना है। कंपनी रिस्क -रिर्टन स्पेक्टर्म में संस्थागत और गैर संस्थागत निवेशकों के जरुरतों को ध्यान में रखने हुए 17 म्यूचुअल फंड योजना दे रही है। जून 2016 में समाप्त तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड योजना का एयूएम (AUM) का औसत12,756 करोड़ रहा है। जिसमें 6,253 करोड़ इक्विटी योजना और 6,503 करोड़ ऋण योजना है। तिमाही के अंत में प्राइवेट इक्विटी का संयुक्त एयूएम/एयूए (AUM/AUA)और रियल एस्टेट फंड 751 करोड़ रहा है। 30 जून 2016 तक प्राइवेट इक्विटी फंड ने भारतीय रुपये में अपने निवेशकों से मिले पूँजी योगदान का 74.90% वापस कर दिया है। सरकार की पहले जैसे मेक इन इंडिया, हाउसिंग पॉलिसी, पेंशन सेक्टर में एबीएफसी थोक ऋण, ऐस्ट फाइनेंस, वर्किंग कैपिटल ऋण आदी में विकास देख सकती है। ब्रोकिंग फर्म को अनुमान है कि कंपनी के शेयर में आने वाले समय में तेजी आएगी। फर्म ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"