शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सुप्रजीत इंजीनियरिंग (Suprajit Engineering) को 255 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें

एसएमसी ग्लोबल को अनुमान है कि सुप्रजीत इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 255 रुपये तक जा सकती है।

यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 27% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की 7.71 रुपये की आय पर 30.06 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने रुपये का लक्ष्य भाव 255 तय किया है। सुप्रजीत इंजीनियरिंग सबसे बड़ी ऑटोमोटिव केबल निर्माता कंपनी है। कंपनी की नियोजित वार्षिक केबल क्षमता 225 मिलियन केबल है। कंपनी के ग्राहकों में भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव शामिल है। कंपनी बड़े वैश्विक ग्राहकों को भी निर्यात करती है। कंपनी अपनी उत्पादन इकाईयों और अनुसंधान केंद्रों से सबसे बेहतर और अच्छे उत्पादन के लिए अपने उत्पादन प्रक्रिया में अपनी विस्तृत जानकाी और अनुभव का उपयोग करती है। कंपनी ने हाल ही में अपनी सहायक कंपनी सुप्रजीत यूएसए के माध्यम से अमेरिका स्थित वेस्कॉन कंट्रोल्स में 100% की निरोधक हिस्सेदारी खरीदी है। वेस्कॉन अमेरिका में विशेष प्रकार के केबल निक्माता और गैर ऑटोमोटिव ऑउटडोर पावर इक्विपमेंट बाजार में प्रमुख कंपनी है। वेस्कॉन के अधिग्रहण से अमेरिका में कंपनी की मौजूदगी को बढ़ायेगी। वैश्विक ऑटो और गैर ऑटो केबल, घरेलू 2डब्लू में सीबीएस-एबीएस कंटेंट आपूर्ति को बढ़ाने, ऑफ्टर मार्केट स्पेस (लैंप और केबल दोनों) पर ध्यान केंद्रित के द्वारा कंपनी के लिए विकास के अगले चरण की संभावना है । जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का 42.2% बढ़ कर 19.70 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की बिक्री पिछले साल के 168.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 63.4% बढ़ कर  274.90 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि कंपनी की बेहतर स्थिति के लिए निर्यात बाजार में कंपनी केबल पर अधिक ध्यान रखेगी। विशिष्ट ओईएम से स्थिर मांग और ऑटो और गैर ऑटो बाजार में कंट्रोल केबल के विकास में मजबूती आने और निर्यात के कारण कंपनी को विकास करने में मदद मिलेगी। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"