बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी।
बाजार में उपभोक्ता वस्तुओं, कैपरिटल गुड्स तथा तेल और गैस सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी। वहीं आईटी, हेल्थकेयर और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 30,958.25 के बंद स्तर की तुलना में 30,988.87 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 123.93 अंक या 0.40% की कमजोरी के साथ 30,834.32 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,000.48 और निचला स्तर 30,798.70 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 20.15 अंक या 0.21% गिर कर 9,491.25 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9,522.50 रहा, जबकि यह 9,474.35 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.15% की कमजोरी के साथ 11.9875 पर बंद हुआ। आज बीएसई में केवल 1,276 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 1,332 शेयरों में दर्ज की गयी और 181 शेयरों कोई बदलाव नहीं आया। दूसरी ओर एनएसई में 845 शेयर मजबूती और 785 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 320 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।
आज के कारोबार में छोटे-मँझोले सूचकांकों में हरे निशान देखने को मिले। बीएसई मिडकैप में 0.23% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.13% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.39% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 0.45% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में रह सके, जबकि 16 लाल निशान में बंद हुए। इनमें टाटा स्टील में 1.85%, भारती एयरटेल में 1.49%, विप्रो में 1.17%, पावर ग्रिड में 1.05%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.02% और एनटीपीसी में 0.70% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.60%, एशियन पेंट्स में 2.12%, एचडीएफसी में 1.36%, ओएनजीसी 1.13%, आईटीसी में 1.12% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.07% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 23 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)
Add comment