
शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में आईटी (IT) सेक्टर ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया।
कारोबारी हफ्ते के दौरान आईटी सेक्टर में 5% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कई आईटी कंपनियों के बेहतर नतीजे आये और रुपये में कमजोरी का भी लाभ इस क्षेत्र को मिला। वहीं प्रमुख आईटी कंपनी टीसीएस की बाजार पूँजी 6,65,275 करोड़ रुपये के आँकड़े को पार कर गयी, जिसका असर पूरे क्षेत्र पर पड़ा। इसके अलावा ऊर्जा में 2.4%, फार्मा में 1.9%, ऑटो और एफएमसीजी में 1.5% और बैंकिंग में 1.2% की वृद्धि दर्ज की गयी।
वहीं कमजोर प्रदर्शन करने वालों में केवल मीडिया में 1% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)
Add comment