शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सोमवार को सूचीबद्ध होगा टीसीएनएस क्लोथिंग (TCNS Clothing) का शेयर

महिला परिधान निर्माता टीसीएनएस क्लोथिंग (TCNS Clothing) का शेयर सूचकांकों पर सोमवार 30 जुलाई को सूचीबद्ध होगा।

टीसीएनएस क्लोथिंग का आईपीओ (IPO) 18 जुलाई से 20 जुलाई तक खुला था, जिसमें इसे 5.25 गुना आवेदन प्राप्त हुए। यानी निवेशकों ने 1,09,99,828 शेयरों के मुकाबले 5,79,79,780 शेयरों के लिए आवेदन भेजे। विभिन्न हिस्सों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए योग्य संस्थागत निवेशकों ने 13.47 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 5.08 गुना और खुदरा निवेशकों ने 67% आवेदन भेजे।
कंपनी ने 1,125 करोड़ रुपये के इश्यू में 714-716 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। टीसीएनएस क्लोथिंग के देश भर में 465 रेंटेड (किराये पर) ब्रांड केंद्र, 1,469 लार्ज फॉर्मेट स्टोर और 1,522 बहु-ब्रांड केंद्र हैं। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख