शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में रिकॉर्ड वाली तेजी बरकरार, सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। कम वॉल्यूम और आधे दिन की छुट्टी के चलते अमेरिकी बाजार में सुस्त कारोबार देखा गया। डाओ जोंस पर सीमित दायरे में कारोबार के बीच बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली।

 यूरोप के बाजारों में हल्की नरमी देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत देखी गई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुले। आज के मजबूत कारोबार में निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ। निफ्टी जहां 19430 के पार निकला तो सेंसेक्स भी 65,670 के ऊपर निकला। वहीं निफ्टी बैंक भी 45,650 के पार निकला।

सेंसेक्स ने 65,171 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,673 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 19,300 का निचला स्तर जबकि 19,434 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 45,000 का निचला स्तर तो 45,655 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.42% या 274 अंक चढ़ कर 65,479 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.34% या 66 अंक चढ़ कर 19,389 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.32% या 143 अंक चढ़ कर 45,301 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 7%, बजाज फिनसर्व 5.8%,हीरो मोटोकॉर्प 4.2% और टेक महिंद्रा 2.5% तक चढ़ कर बंद हुए। पहली तिमाही के बेहतर कारोबारी आंकड़ों से बजाज फाइनेंस में दमदार तेजी दिखी। वहीं हार्ले-डेविडसन को बाजार में उतारने से कंपनी को वृद्धि की उम्मीदों से हीरो मोटोकॉर्प में खरीदारी दिखी। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर 6.4%, भारती एयरटेल 1.6%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.50% और डिवीज लैब 1.2 % तक के नुकसान के साथ बंद हुए। हीरो मोटोकॉर्प के बाजार में हार्ले-डेविडसन को उतारने से आयशर मोटर्स को बाजार हिस्सेदारी खोने का डर शेयरों पर दिखा। वहीं रिलायंस जियो के 999 रुपये में 4G से लैस मोबाइल को बाजार में उतारने का असर भारती एयरटेल के शेयरों पर दिखा।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एचपीएल (HPL) इलेक्ट्रिक और जीनस पावर रहा जहां पर कंपनी को स्मार्ट मीटर के लिए ऑर्डर मिलने से शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। एचपीएल (HPL) इलेक्ट्रिक 19.97% और जीनस पावर 8.97% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। जम्मू-कश्मीर बैंक 5.89%, पंजाब नेशनल बैंक 5.94%, बैंक ऑफ इंडिया 3.82% और फेडरल बैंक 3.49% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी दिकी उसमें एस्टर डीएम हेल्थकेयर 13.50% तक चढ़ कर बंद हुए। एचएसबीसी (HSBC) की ओर से शेयर का लक्ष्य बढ़ाए जाने से तेजी दिखी। वहीं मेडप्लस हेल्थ 5.18%, जेबीएम (JBM) ऑटो 5.16% और पूनावाला फिनकॉर्प 4.68% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं विलय की खबर से आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक 4.03%, एचईजी (HEG) 3.30%, एलऐंडटी (L&T) फाइनेंस 2.91% और मोतीलाल ओसवाल फाइनेस 2.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 04 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"