शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। छुट्टी के बाद अमेरिकी बाजारों की सुस्त चाल दिखी। डाओ जोंस की 3 दिनों की तेजी थमती दिखी। आखिर में 120 अंक गिरकर डाओ जोंस बंद हुआ।

 नैस्डैक और S&P 500 में हल्की गिरावट देखने को मिली। फेड बैठक के जारी मिनट्स में लगभग सभी सदस्यों को आगे और दरें बढ़ने की उम्मीद लगी। यूरोप के बाजारों में 0.5-1% तक की गिरावट देखी गई।
गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत रही। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

 कल की थोड़ी सुस्ती के बाद आज बाजार में दोबारा बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी लगातार आठवें दिन हरे निशान में बंद हुआ है। निफ्टी 19500 के करीब बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 65,800 के करीब बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में भी रिकॉर्ड तेजी दिखी। सेंसेक्स ने 65,328 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,833 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 19,373 का निचला स्तर जबकि 19,512 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 45,043 का निचला स्तर तो 45,417 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.52% या 339 अंक चढ़ कर 65,785 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.51% या 98 अंक चढ़ कर 19,497 पर बंद हुआ।वहीं निफ्टी बैंक 0.42% या 188 अंक चढ़ कर 45,340 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एमऐंडएम 4.98%, अपोलो हॉस्पिटल 4.05%, पावर ग्रिड 3.73% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.10% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 1.85%, मारुति सुजुकी 1.33%, आयशर मोटर्स 2.65% और एचसीएल (HCL) टेक 1.18% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। पिछले 3 दिनों में आयशर मोटर्स में करीब 10% की गिरावट देखी गई है। फोकस में रहने वाले शेयरों में हिन्दुस्तान जिंक था जिसकी 8 जुलाई को अंतरिम डिविडेंड पर विचार के लिए बोर्ड बैठक है, इस वजह से शेयर में 7.85% तक का उछाल दिखा। वहीं बायबैक प्रस्ताव को बोर्ड मंजूरी से बीएसई (BSE) का शेयर 3.70% तक चढ़ कर बंद हुआ। एचपीसीएल (HPCL) में 3.83% तक की तेजी देखी गई। इसकी वजह जेपी मॉर्गन की ओर से रेटिंग अपग्रेड करने के साथ पहली तिमाही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का मुनाफा बेहतर रहने का अनुमान लगाना है। वहीं टाटा पावर को स्मार्ट मीटर के लिए छतीसगढ़ से ऑर्डर मिलने से शेयर 3.56% तक चढ़ कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में टायर शेयरों में बढ़िया तेजी दिखी। सिएट का शेयर 18.72% तक चढ़ कर बंद हुआ। साथ ही कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 10000 करोड़ रुपये के पार चला गया। इसके अलावा आयन एक्सचेंज 9.74%, एमसीएक्स (MCX) 7.22% और टोरेंट पावर 5.03% तक चढ़ कर बंद हुए। गिरावट वाले शेयरों में जीई टीऐंडडी (GET&D) इंडिया 3.16%,बॉम्बे डाइंग 2.57% और एजिस लॉजिस्टिक्स 2.17% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"