शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मजबूत वैश्विक संकेतों से बाजार तेजी के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त पर बंद वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में पिछले तीन दिनों से चली आ रही गिरावट का दौर थमा।

 डाओ जोंस 210 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक और S&P 500 पर हल्की बढ़त देखी गई। यूरोप के बाजारों में 0.25-0.5% तक की बढ़त देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 65,517 का निचला स्तर तो 65,870 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,406 का निचला स्तर तो 19,515 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 44,630 का निचला स्तर तो 45,139 का ऊपरी स्तर छुआ।सेंसेक्स 0.42% या 274 अंक चढ़ कर 65,618 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.43% या 83 अंक चढ़ कर 19,439 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.26% या 116 अंक गिर कर 44745 पर बंद हुआ। आज के बाजार में डिफेंस, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। कारोबार के आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखने को मिली।

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.61%, आयशर मोटर्स 2.49%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.77% और अपोलो हॉस्पिटल 1.91% तक चढ़ा। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 2.40%, जेएस डब्लू स्टील 1.63%, बजाज फाइनेंस 1.18% और हिन्डाल्को 0.74% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। यूपीएल में गिरावट की वजह एग्रोकेमिकल कंपनी एफएमसी (FMC) की ओर से दूसरी तिमाही और पूरे साल के लिए गाइडेंस घटाना रहा। आपको बता दें कि एफएमसी अमेरिका की दिग्गज एग्रोकेमिकल कंपनी है। खराब मौसम और लो इन्वेंटरी के कारण कंपनी ने गाइडेंस घटाई।

खबरों के असर के तौर पर कारट्रेड टेक में बड़ा उछाल दिखा। कंपनी की ओर से बड़े अधिग्रहण के कारण शेयर 14.08% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं टाटा कम्युनिकेशन में करीब 7% तक की तेजी देखी गई। वहीं कल्याण ज्वैलर्स भी 6.35% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे में बड़े रक्षा सौदे होने की खबरों के बीच डिफेंस शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। भारत डायनामिक्स 13.99%, कोचीन शिपयार्ड 11.11%, मझगांव डॉक 10% और पारस डिफेंस 9.39% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ऑर्डर हासिल करने से जेन टेक के शेयर में 9.84% का उछाल दिखा। वहीं नेल्को (NELCO) में 8.93%, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन 9.84% और नायका 5.31% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में वडीलाल इंडस्ट्रीज 5.53%, नवीन फ्लोरिन 4.34%, सेरा सैनिटरीवेयर 3.27% और त्रिवेणी टर्बाइन 2.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा कैपिटल गुड्स के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। एबीबी (ABB) 3.11%, सीमेंस 3.25% और लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) 1.24% तक की बढ़त पर बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 11 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"