शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दो दिनों की तेजी के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई। डाओ जोंस 300 अंकों से ज्यादा उछला, वहीं नैस्डैक 75 अंक ऊपर बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 65,320 का निचला स्तर तो 65,812 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,362 का निचला स्तर तो 19,508 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 44,562 का निचला स्तर तो 45,937 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स 0.34% या 224 अंक गिर कर 65,394 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.28% या 55 अंक गिर कर 19,384 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.24% या 106 अंक गिर कर 44,639 पर बंद हुआ। बाजार में आज सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बिकवाली बढ़ती दिखी और बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। दो दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में गिरावट वाला कारोबार देखने को मिला। आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, मेटल, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में गिरावट देखी गई।

आज के कारोबार में ऑयल ऐंड गैस शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 1.85%, आयशर मोटर्स 1.19%, नेस्ले 0.91% और कोटक बैंक 0.62% तक चढ़ा। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 1.44%, अल्ट्राटेक 1.27%, इन्फोसिस 1.13% और बीपीसीएल (BPCL) 1.20% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जीएसटी काउंसिल के कसीनो पर 28% GST के फैसलों से डेल्टा कॉर्प 23.19% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई (BSE) 7.93%, मझगांव डॉक 8.79% और प्रीमियर एक्सप्लोसिव 20% के भारी उछाल के साथ बंद हुआ।

इंडेक्स में बदलाव के तौर पर एलटीआई माइंडट्री 2.19%, एचडीएफसी (HDFC) 0.84% और एचडीएफसी बैंक 0.94% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आपको बता दें कि एचडीएफसी का आज एक्सचेंज पर आखिरी दिन था। वहीं जेएसडब्लू स्टील 1.04% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं लॉयड मेटल्स 9.13%, एनसीसी लिमिटेड 6.55%, पेटीएम 5.95% और जेबी केमिकल्स 6.28% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन 4.69%, इंसेक्टिसाइड्स इंडिया 4.36%, फिनो पेमेंट्स बैंक 3.64% और कारट्रेड टेक 3.35% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 12 जुलाई 2023)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"