शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 165, निफ्टी 30 अंक चढ़ कर बंद

 वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार हरे निशान में कारोबार होते दिखा। डाओ दिन की ऊंचाई से 250 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। डाओ जोंस 90 अंक ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक 1.1% के उछाल के साथ 15 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ।

एसऐंडपी (S&P) 500 भी 52 हफ्तों की ऊंचाई पर बंद हुआ। महंगाई में राहत से बाजार में मजबूत कारोबार देखा गया। जून में अमेरिका की महंगाई 4% से गिरकर 3% पर आया है। पिछले साल जून 2022 में महंगाई ने 9.1% का ऊपरी स्तर छुआ था। बाजार को आज जारी होने वाले प्रोडूसर प्राइस इंडेक्स डेटा यानी (PPI) पीपीआई पर भी नजर रहेगी। यूरोप के बाजारों में 1.5-2% तक की तेजी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। 

कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर पर भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। एक बार सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में भी फिसले। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर बनाया। सेंसेक्स जहां 66,000 के पार निकला तो वहीं निफ्टी ने 19,567 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स ने 65,452 का निचला स्तर तो 66,064 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,386 का निचला स्तर तो 19,567 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 44,612 का निचला स्तर तो 45,085 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.25% या 165 अंक चढ़ कर 65,559 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.15% या 30 अंक चढ़ कर 19,414 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.06% या 26 अंक चढ़ कर 44,665 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 150 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 500 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 400 अंक फिसला।

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हिन्डाल्को 2.50%, टीसीएस (TCS) 2.40%, इन्फोसिस 2.30% और एलटीआई माइंडट्री 1.70% तक चढ़ा। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 3.60%, यूपीएल (UPL) 2.11%, कोल इंडिया 2% और मारुति सुजुकी 2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आनंद राठी वेल्थ रहा जिसमें बेहतर नतीजों के कारण शेयर 8.06% तक उछला। वहीं जोमैटो में 6.90% तक की तेजी देखी गई। वहीं कमजोर नतीजों से फेडरल बैंक का शेयर 5.40% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं पतंजलि फूड्स के ओएफएस (OFS) के कारण शेयर में 5% तक का नुकसान देखने को मिला।

जिन शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली उसमें तेजस नेटवर्क्स 11.47%, जुपिटर वैगंस 6.95%, फीनिक्स मिल्स 7.94% और डीसीएम (DCM) श्रीराम इंडस्ट्रीज 7.28% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं आदित्य बिड़ला मनी के कमजोर नतीजों से शेयर 5.97% तक गिरा। वहीं सरकार के कसीनो पर जीएसटी 28 फीसदी लगाने का असर शेयर पर आज भी दिखा और 5.17% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। पंजाब ऐंड सिंध बैंक 4.72% और एसजेवीएन (SJVN) 4.07% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 13 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"